दीपावली पर करना है सफर तो पढ़िए यह ख़बर
(जी.एन.एस) ता 14 देहरादून हर किसी को घर जाने की जल्दी है। चाहे बस में पांव रखने की जगह भी न मिल रही हो, लेकिन किसी तरह जद्दोजहद कर बस में चढ़ गए और फिर पूरा सफर खड़े होकर तय किया। दीपावली पर घर जाने वालों का यह नजारा आइएसबीटी पर देखने को मिला। बसें पूरी तरह फुल रहीं। दिल्ली रूट पर यात्रियों की भीड़ सबसे ज्यादा रही। इस रूट