दीपिका के रानी पद्मिनी वाले लुक के लिए 400 किलो की गोल्ड जूलरी
जी.एन.एस) ता 16 एक पीरियड ड्रामा फिल्म की बात करें तो संजय लीला भंसाली से बेहतर भला कौन हो सकता है। चाहे कैरक्टर के लुक और फील की बात हो या फिर सॉन्ग लिरिक्स या डांस स्टेप की, डायरेक्टर हर एक एंगल को परफेक्ट बनाकर ही छोड़ते हैं। ‘पद्मावती’ में भी संजय लीला भंसाली का कुछ ऐसा ही परफेक्शन नज़र आनेवाला है, चाहे फिल्म में जूलरी की ही बात क्यों