दुकान की दीवार तोड़कर हजारों के मोबाइल चोरी
(जी.एन.एस) ता 31 भरतपुर शहर की कुम्हेर गेट चौकी से कुछ मीटर दूर एक मोबाइल की दुकान से चोर हजारों रुपए के मोबाइल पार कर ले गए। जानकारी के अनुसार भरतपुर के कुम्हेर गेट के दुकान मालिक राहुल रात्रि को दुकान बन्द कर घर गया था। वह सुबह दुकान पहुंचा तो काउन्टर पर रखे मोबाइल गायब थे। दुकान के अन्दर जाने पर पीछे की दीवार में करीब 3 फुट चौड़ा