दुनिया की सबसे लंबी ट्रैफिक टनल को 18 बुजुर्गों ने किया आर-पार
(जी.एन.एस) ता. 18 केलांग समुद्र तल से दस हजार फीट की ऊंचाई पर बन रही दुनिया की सबसे लंबी ट्रैफिक टनल को लाहौल-स्पीति के 18 बुजुर्गों ने आर-पार किया है। दोपहर करीब डेढ़ बजे इन बुजुर्गों ने बीआरओ और कंपनी के अधिकारियों के साथ रोहतांग टनल के नार्थ पोर्टल से साउथ पोर्टल तक सफर तय किया। बुजुर्गों को टनल प्रबंधन की एक बस और तीन छोटे वाहनों से ले जाया