दुनिया के सामने शर्मिंदगी, पाक ने किया झूठा दावा नहीं दिया कर्ज: एडीबी
(जी.एन.एस) ता.18इस्लामाबादपाई-पाई को मोहताज पाकिस्तान के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान के वित्तीय सलाहकार हफीज शेख और योजना मंत्री खुसरो बख्तियार का वह एलान देश पर भारी पड़ गया जिसमें एशियन विकास बैंक (एडीबी) द्वारा पाक को 3.4 अरब डॉलर का कर्ज मुहैया कराने को कहा था। एडीबी ने शेख और खुसरो के एलान से किनारा करते हुए कहा कि इस मामले में अभी अंतिम फैसला हुआ ही नहीं है। फिलीपींस