दुनिया को समुद्रों को ‘विस्तार और बहिष्कार’ की दौड़ से बचाना होगा : प्रधानमंत्री मोदी
(जी.एन.एस) ता. 26नई दिल्ली/संयुक्त राष्ट्रप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दुनिया को समुद्रों को ‘विस्तार और बहिष्कार’ की दौड़ से बचाना होगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अनुरोध किया कि वह नियम आधारित विश्व व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एक सुर में आवाज उठाए। प्रधानमंत्री मोदी ने पड़ोसी देश चीन के संदर्भ में उक्त बात कही जो पिछले कुछ समय से हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में अपने सैन्य विस्तार कर रहा है।