दुबई के ‘खान साहब’ व ‘भाईजान’ करवा रहे थे हैरोइन का सौदा
(जी.एन.एस) ता. 04 अमृतसर सुल्तानविंड क्षेत्र में लैबोरेटरी चला रहे 6 तस्करों से बरामद 194 किलो हैरोइन के मामले में दुबई के ‘खान साहब’ व ‘भाईजान’ का नाम सामने आया है जो पंजाब में इस ड्रग्स रैकेट को चला रहे अंकुश कपूर के संपर्क में थे। यही दोनों गुजरात ए.टी.एस. को वांछित सिमरनजीत सिंह संधू व अंकुश कपूर के बीच तालमेल बिठाए हुए थे। पंजाब में हैरोइन की जरूरत खान