कार्यकर्ताओं की फीडबैक से उत्साहित CM रघुवर ने विस में 65 प्लस नहीं 80 पार का दिया टास्क
(जी.एन.एस) ता. 30 दुमका झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्थानीय इंडोर स्टेडियम में प्रमंडलस्तरीय बीजेपी विधानसभा कोर कमेटी एवं मंडल कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं व जनता से मिल रही फीडबैक से उत्साहित बीजेपी ने अब 65 पार नहीं बल्कि इससे ज्यादा 80 से अधिक सीट का टास्क अपने कार्यकर्ताओं को दिया है।रघवुर दास व बीजेपी के संथाल परगना प्रभारी प्रदीप वर्मा