दुमका में निर्माणाधीन 5 पावर सब स्टेशन का शीघ्र चालू हो कार्य: उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला
(जी.एन.एस) ता. 16दुमकाझारखंड में दुमका जिला प्रशासन ने जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्माणाधीन पांच विद्युत सब स्टेशन का निर्माण ससमय पूरा कर अविलंब चालू करने की दिशा में पहल शुरू कर दी है। दुमका के नव पदस्थापित उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में गुरुवार को विद्युत आपूर्ति तथा तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठकर कर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की गयी।