Home पंजाब/हरियाण दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रैस में मोहड़ी स्टेशन के पासयात्रियों ने करवाई प्रसूता की डिलीवरी
दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रैस में मोहड़ी स्टेशन के पासयात्रियों ने करवाई प्रसूता की डिलीवरी
(जी.एन.एस) ता.08 अंबाला रेलवे की लापरवाही से दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रैस में सफर करने वाली प्रसूता की जान जोखिम में आ गई। पानीपत रेलवे स्टेशन के पास प्रसव पीड़ा होने के बाद भी न तो ट्रेन को बीच रास्ते रोकने की कोशिश की गई और न ही प्रसूता को कोई उपचार मुहैया करवाया गया। इसके चलते अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन से पहले ही प्रसूता ने बच्चे को जन्म दे दिया। गंभीर अवस्था