दुष्कर्म के आरोप में पंजाबी गायक छिंदा शौंकी डेढ़ साल बाद गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 11 बठिंडा ‘पानी हो गए डूंघे झोना लाउना ही छड्ड देना….’ पंजाबी गीत किसी समय बहुत मशहूर हुआ था, लेकिन इसके गायक सुरिंदर उर्फ छिंदा शौंकी को सहयोगी कलाकार की नाबालिग भतीजी को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में थाना सिविल लाइन की पुलिस ने डेढ़ साल बाद आखिर दबोच ही लिया। वह पूर्व डेढ़ साल से फरार चल रहा था और पुलिस ने कई