दुष्कर्म पीड़िता डॉक्टर हरना चाहती है दूसरों की पीड़ा
(जी.एन.एस) ता. 21 यमुनानगर छह माह तक ससुर की हवस का शिकार बनी 16 साल की बालिका वधू पढ़-लिखकर डॉक्टर बनना चाहती है ताकि लोगों की सेवा कर सके। खुद अत्याचार का शिकार हुई यह लड़की दूसरों को राहत देना चाहती है। पति व ससुर के अत्याचार से मानसिक संतुलन खो बैठी इस किशोरी में उठ खड़ा होने का जज्बा है। उस पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का असर साफ