दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व मंत्री लंगाह सिख कौम से निष्कासित
(जी.एन.एस) ता. 06 अमृतसर दुष्कर्म के आरोप में फंसे एसजीपीसी के पूर्व सदस्य व पूर्व अकाली मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह को सिख कौम से निष्कासित कर दिया गया है। उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब में हुई पांच सिंह साहिबान की बैठक में यह निर्णय किया गया। लंगाह के मामले को बज्र कुरैहत (बड़ा धार्मिक अपराध) मानते हुए जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने पांच सिंह साहिबान की मौजूदगी में हुक्मनामा सुनाया।