दूल्हा जेल से आया फेरे लिए और फिर जेल चला गया
(जी.एन.एस) ता 04 रुड़की हाल ही में एक फिल्म आई थी जौली एलएलबी-टू। इसमें एक युवक को जेल से शादी के लिए लाया जाता है। निकाह के बाद फिर जेल भेज दिया जाता है, लेकिन रास्ते में उसका इनकाउंटर हो जाता है। इनकाउंटर को छोड़ दें तो रुड़की में भी फिल्मी स्टाइल में एक ऐसी ही कहानी दोहराई गई। रुड़की में एक दूल्हा चंद घंटों के लिए जेल से बाहर