दूल्हा-दुल्हन की मर्जी से श्मशान में बजी शहनाई
(जी.एन.एस) ता 27 नई दिल्ली शहनाई बजी, फूलों से मंडप सजा, सात फेरे हुए, मंगल गीत गूंजे, साक्षी बना श्मशान घाट। जी हां, श्मशान में पावन रिश्ते के तार जुड़े। इस अनोखी शादी के प्रेरणापुंज रहे प्रख्यात रामकथा वाचक मोरारी बापू। बापू के गुजरात स्थित पैतृक गांव तलगाजरडा के श्मशान घाट पर रविवार सुबह एक युवक व युवती दांपत्य सूत्र में बंधे। इसी साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के