दूसरा टेस्ट : पेस के आगे विंडीज फिर बेहाल, भारत की जीत पक्की!
(जी.एन.एस) ता.02 किंग्सटन (जमैका) भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में भी जीत दर्ज करते दिख रही है। उसने दूसरी पारी 4 विकेट पर 168 रन के स्कोर घोषित की, जिससे मेजबान वेस्ट इंडीज को 468 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है। जवाब में बैटिंग करने उतरी विंडीज टीम एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाजी के आगे असहाय नजर आई और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 45 रनों के स्कोर