दूसरी शादी के चक्कर मेे पति ने की पत्नी हत्या
गोंडा। खरगू पुर थाना क्षेत्र में एक पति ने दूसरी शादी करने के चक्कर में अपने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी। मृतका के पिता ने घटना की तहरीर थाने पर दी है खरगु पुर थाना के भयक पुर गांव के निवासी 25 वर्षीय कलूटा पत्नी पुल्लू की लाश उस के घर में लटकती हुई मिली है। मृतका के पिता नाथे लोनिया ने बताया कि उस ने अपने