दूसरे के मुकदमे के खर्चे के लिए खुद बना लुटेरा
(जी.एन.एस.) ता. 18 कानपुर। रायपुरवा में सात मई की रात साबुन एजेंसी मालिक विजय कांत शर्मा को बिहारी गैंग के शादाब उर्फ चांद बिहारी ने संट्टा संचालक अजमेरी संग लूट के इरादे से गोली मारी थी। इसका खुलासा एसपी पूर्वी अनुराग आर्य ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में किया। हत्या के मामले में दो माह पहले छूटा था जेल से एसपी पूर्वी ने बताया कि लाड़ले बिहारी गैंग के