देर रात चोरी छिपे चलाया जा रहा स्टोन क्रशर, प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने ठोका 30 लाख जुर्माना
(जी.एन.एस) ता. 05 गुडग़ांव न्यायालय के आदेश और सामाजिक सरोकारों को ठेंगा दिखाकर प्रदूषण बढ़ाते 3 स्टोन क्रशर मशीनों को जब्त कर लिया है और इन पर 30 लाख का जुर्माना ठोका है। देर रात गुडग़ांव के गांव रायसीना और नौरंगपुर में विभाग ने छापेमार कार्रवाई की और चालू हालत में मौके से 3 स्टोन क्रशर को अलग-अलग चोरी छिपे काम करते हुए पाया। इसके बाद तत्काल उसे बंद करवाने