Home देश युपी देवरिया:देर रात्रि जिलाधिकारी ने की कोविड कन्ट्रोल रुम में समीक्षा,दिये आवश्यक निर्देश
देवरिया:देर रात्रि जिलाधिकारी ने की कोविड कन्ट्रोल रुम में समीक्षा,दिये आवश्यक निर्देश
–डाटा फीडिंग का कार्य शतप्रतिशत अनिवार्य रुप से हो सुनिश्चित-डी0एम0* *देवरिया। जिलाधिकारी अमित किशोर ने सिगंल कान्ट्रेक्ट ट्रेस्टिंग/डबल कान्ट्रेक्ट ट्रेस्टिंग एवं होम आईसोलेशन के डाटा अपलोड कार्य को शतप्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश ए0सी0एम0ओ0 डा0डी0वी0शाही को दिया है। उन्होने कहा है कि ब्लाकवार पाजिटिव मरीजो का डाटा प्राप्त कर यथाशीघ्र अपडेट करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने आर0आर0टी0-टीम को जांच कार्यो में और सक्रियता लाये जाने का निर्देश दिया