देवरिया:नोडल अधिकारी ने ग्राम कुकुरघांटी में चौपाल लगायी, जनमानस की समस्याओं को सुना
देवरिया। जनपद के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन राजन शुक्ला ने भाटपाररानी ब्लाक अन्तर्गत ग्राम कुकुरघांटी में चौपाल लगायी। विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का सत्यापन जनमानस से पुछ कर किया। उनके समस्याओं को सुना तथा जनकल्याकारी योजनाओ के तहत अवशेष पात्रजनो को आच्छादित करने के लिये इस गांव में 18 दिसम्बर को शिविर लगाकर के उनके आवेदन आदि को पूर्ण किये जाने के साथ