देवरिया:विकास कार्यो को समयबद्वता के साथ पूर्ण करायें-मुख्य विकास अधिकारी
देवरिया। विकास कार्यो को समयबद्वता के साथ पूर्ण करायें, जिससे उनका लाभ आम जन को समय से मिल सके, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही कदापि नही होनी चाहिये। मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0 ने उपरोक्त निर्देश कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक दौरान दिये। उन्होने कहा कि जो विकास कार्य अवशेष है, उन्हे तत्काल तेजी से पूर्ण करायें।