Home देश युपी देवरिया:स्वास्थ्य/लाभार्थी मेला का शुभारम्भ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर...
देवरिया:स्वास्थ्य/लाभार्थी मेला का शुभारम्भ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फीता काटकर किया
देवरिया। विकास खण्ड देसही देवरिया का आदर्श ग्राम विकास हाईस्कूल बरवामीर छापर में आयोजित दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य/लाभार्थी मेला का शुभारम्भ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुभारम्भ फीता काटने एवं आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इस अवसर पर लगभग 1300 कम्बल वितरित किया गया तथा एक दर्जन पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरवामीर छापर के स्कूली बच्चो में स्वेटर का भी वितरण उन्होने किया।