Home देश युपी देवरिया: अल्ट्रासाउन्ड केन्द्रो का अभियान चलाकर करें निरीक्षण, भ्रुण परीक्षण पर सीधे...
देवरिया: अल्ट्रासाउन्ड केन्द्रो का अभियान चलाकर करें निरीक्षण, भ्रुण परीक्षण पर सीधे तौर पर करें कठोरतम कार्यवाही- डी0एम0
देवरिया। जिलाधिकारी अमित किशोर धनवन्तरि सभागार में आहूत जिला सलाहकार समिति(पी0सी0पी0एन0डी0टी0) की बैठक की अध्यक्षता में निर्देश दिया है कि सभी जुडे अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए अभियान चलाकर अल्ट्रासाउन्ड केन्द्रो का निरीक्षण सुनिश्चित करें। कही भी इस कार्य में संलिप्तता मिले तो उस पर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कराये। उन्होने यह भी कहा है कि प्रसव पूर्व एवं गर्भधारण पूर्व निदान तकनीकी(विनियमन एवं दुरुपयोग निवारण) अधिनियम के