Home देश युपी देवरिया :ईंधन अधिक न खपाएं-आओ पर्यावरण बचाएं ,संरक्षण-क्षमता महोत्सव ‘सक्षम-2020’ का जनपद...
देवरिया :ईंधन अधिक न खपाएं-आओ पर्यावरण बचाएं ,संरक्षण-क्षमता महोत्सव ‘सक्षम-2020’ का जनपद मे शुभारंभ
देवरिया| सक्षम-2020″ ईंधन संरक्षण क्षमता महोत्सव पखवारा के अंतर्गत एसएसबीएल इंटर कालेज में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में ईंधन बचाओ-पर्यावरण बचाओ जनजागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को ईंधन संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया । जागरूकता रैली को सीडीओ शिवशरनप्पा जीएन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो देवरिया माहोत्सव स्थल पर सम्पन्न हुई । रैली को रवाना से पूर्व सीडीओ शिवशरनप्पा जीएन ने स्कूली बच्चों को