देश के टॉप थ्री डैंटल कालेज में इस साल नहीं बढ़ेंगी PG की सीटें
(जी.एन.एस) ता. 05 रोहतक देश के टॉप थ्री व रोहतक पी.जी.आई.एम.एस. के डैंटल कालेज में करीब दो साल पहले निजी स्वार्थ के कारण एक सीनियर अधिकारी ने केaवल अपने और अपनी पत्नी के विभाग में दो अलग -अलग यूनिट बनवा दी। अलग बनाई गई यूनिटों में अब पी.जी. कोर्स की सीटें बढ़वाने की बात आई तो डैंटल काउंसिल आफ इंडिया द्वारा कालेज में निरीक्षण करवाया गया लेकिन अधिकारियों द्वारा काउंसिल