देश भर में आज अमेज़न एवं फ्लिपकार्ट का विरोध – कैट
नई दिल्ली। देश के ई कॉमर्स व्यापार को अमज़ोन एवं फ्लिपकार्ट द्वारा अपनी अनैतिक व्यापार पद्धति से बेहद विषाक्त करने और सरकार की एफ़डीआइ नीति का खुले रूप से उल्लंघन करने के मुद्दे पर आज देश भर में कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ (कैट) के आवाहन पर व्यापारियों ने “राष्ट्रीय विरोध दिवस” मनाया और 700 से अधिक शहरों में व्यापारी संगठनों ने विरोध धरने किए जिसमें लाखों व्यापारी शामिल हुए।