देश में गेहूं और दाल की बुवाई में बड़ी गिरावट, आटा और दाल की कीमतों में इजाफा होगा
(GNS),02 जहां एक ओर इंटरनेशनल मार्केट में चावल की कीमतें 15 साल के हाई पर पहुंच गई हैं. वहीं दूसरी ओ लोकल लेवल पर आम लोगों को आटा और दाल पर महंगाई की मार पड़ सकती है. इसका प्रमुख कारण गेहूं और दालों का प्रोडक्शन कम होना है. जी हां, गेहूं और दालों की बुवाई एक बार फिर पिछड़ गई है। सूत्रों के मुताबिक अब तक गेहूं की बुवाई में