देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 18,870 नए मामले
(जी.एन.एस) ता. 29नई दिल्लीकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत ने लगातार तीसरे दिन 20,000 से कम कोविड मामले दर्ज किए है। देश में पिछले 24 घंटों में कुल 18,870 नए मामले सामने आए, जिससे कुल अांकड़ा बढ़कर 3,37,16,451 हो गया। भारत में मंगलवार को 18,795 और सोमवार को 19,859 नए मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटों में 378 मौतों के साथ, भारत में मौत का आंकड़ा