देश में मारुति के 4,000 से ज्यादा सर्विस टच-पॉइंट उपलब्ध
(जी.एन.एस) ता. 03नई दिल्लीमारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि कंपनी देश में 4,000 से ज्यादा सर्विस टच-पॉइंट का विस्तार कर चुकी है। कंपनी ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में कोरोना महामारी के बावजूद 208 नए सर्विस टच-पॉइंट को शुरू किया। मौजूदा समय में देश के 1,989 शहरों में सर्विस स्टेशन के साथ कंपनी देश में सबसे बड़े कार सर्विस नेटवर्क का प्रतिनिधित्व कर रही है। मारुति का कहना है कंपनी