देश सेवा का जज्बा या बेरोजागरी, सेना में 27 पदों के लिए दौड़े साढ़े दस हजार युवा
(जी.एन.एस) ता. 12 देहरादून देहरादून में आयोजित प्रादेशिक सेना (टीए) की भर्ती में महज 27 पदों के लिए देश के सात राज्यों के आए दस हजार पांच सौ युवाओं ने दौड़ लगाई। इनमें से 480 युवाओं ने पहली बाधा पार की। इन युवाओं ने 1600 मीटर लंबी दौड़ पूरी कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित शहीद जसवंत सिंह ग्राउंड में 108 इन्फेंट्री बटालियन