देसी इंसीनरेटर बनाकर पैडमैन से आगे निकल गई मजदूर की बेटी
(जी.एन.एस) ता. 01 रांची यूं तो अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन सिल्वर स्क्रीन पर अपने प्रभाव से नक्सल प्रभावित लोगों का मन बदल देती है, लेकिन इस फिल्म में जो कमी रह गई थी उसे अब एक मजदूर की बेटी पूरा कर रही है। नाम है- पूजा महतो। कक्षा दसवीं की इस छात्रा ने देसी तकनीक से घरेलू इंसीनरेटर बनाया है। इसके जरिए घर पर ही महिलाएं पैड को जलाकर