देहरादून की शिप्रा मंद्रवाल ने जीता मिस नॉर्थ इंडिया का खिताब
(जी.एन.एस) ता 12 डोईवाला जीवनवाला निवासी शिप्रा मंद्रवाल ने मुरादाबाद(उप्र) में रेमंड मिरांडा मुंबई के तत्वावधान में आयोजित फैशन कांटेस्ट में प्रतिभाग कर मिस नॉर्थ इंडिया का खिताब जीता है। जीवनवाला निवासी शिप्रा मंद्रवाल देहरादून, चंडीगढ़, मुरादाबाद, दिल्ली-उप्र में हुए फैशन प्रतियोगिता में चुने गए 24 प्रतिभागियों में शामिल थी। मुरादाबाद (उप्र) में सात जनवरी को संपन्न हुए फाइनल में शिप्रा मंद्रवाल ने यह खिताब जीता है। शिप्रा मंद्रवाल ने