देहरादून-डाकपत्थर मार्ग पर निजी बसों का संचालन शुरू
(जी.एन.एस) ता. 02देहरादून दून से विकासनगर-डाकपत्थर मार्ग पर निजी बसों का संचालन से शुरू हो गया। बीती 26 अप्रैल से कोविड कर्फ्यू के कारण निजी बसों का संचालन बंद था। बस संचालन न होने से बस आपरेटरों ने परमिट सरेंडर किए हुए थे, लेकिन अब परमिट छुड़ाने शुरू कर दिए गए हैं। पहले दिन 25 बसें डाकपत्थर से दून के बीच चलीं। यूनियन ने धीरे-धीरे बस संख्या बढ़ाने की बात