दोनकुपर रॉय बने मेघालय विधानसभा के नये अध्यक्ष
(जी.एन.एस) ता. 12 शिलांग यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के प्रमुख दोनकुपर रॉय को (12 मार्च) को मेघालय विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया. एनपीपी नीत मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) में उनकी पार्टी मुख्य घटक दल है. विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष टिमोथी डी शीरा ने इस बारे में बताया कि दोनकुपर रॉय को 56 में से 35 वोट मिले. उन्होंने कहा दोनकुपर रॉय राज्य विधानसभा में सबसे लंबे समय से विधायक हैं.