दोस्तों के साथ ड्रग लेते युवक की मौत
(जी.एन.एस) ता. 29 फिरोजपुर फिरोजपुर में नशे के ओवरडोज से 1 युवक की मौत हो गई। मामला जीरा के गांव कसोयाना का है। यहां 50 किल्ले जमीन के मालिक हरमनजोत सिंह नशे की दलदल में फंसकर मौत के मुंह में चला गया। जानकारी के अनुसार हरमनजोत अपने दोस्तों से मिलने का कहकर अपने दोस्त को मिलने गया था। वहा नशे के ओवरडोज से उसकी मौत हो गई। गांववासियों के मुताबिक