दोहा जा रहे विमान को पक्षी से टकराने के बाद हवाईअड्डे पर उतरना पड़ा
(जी.एन.एस) ता. 16 चेन्नई कतर की राजधानी दोहा जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान को गुरुवार को एक पक्षी से टकराने के बाद उड़ान के कुछ समय बाद ही वापस चेन्नई हवाईअड्डे पर उतरना पड़ा। विमान में सवार सभी 134 यात्री सुरक्षित हैं। अन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से रात 1.47 बजे विमान को उड़ान भरने के 30 मिनट के भीतर ही वापस लौटना पड़ा। विमान 2.20 बजे वापस हवाईअड्डे पर उतरा।