दो जगहों पर फायरिंग, भिवानी में युवक व हिसार में महिला की मौत
(जी.एन.एस) ता. 01 भिवानी अज्ञात हमलावरों ने जिम में फायरिंग की। इस दौरान कुछ समय पूर्व 302 के मामले से बरी हुए बंटी पर गोलियां लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। उधर, हिसार के कमीरी गांव में एक 72 साल की महिला से लूटपाट के बाद उसकी हत्या कर दी गई। भिवानी के महम रोड स्थित के जिम में तीन लोग दाखिल हुए। उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।