दो जासूस..? नहीं चार जासूस..! आखिर भागे क्यों, पूरी दाल ही काली है क्या..?
दिल्ही में नया नया हो रहा है। आधी रात को सीबीआइ के दफ्तर को घेर कर नए को चार्ज दिलवाया जाता है। इसी एजन्सी के दो बड़े अफसरों को रातोरात कह दिया जाता है जाइए छुट्टी मनाइए…! जिसने सरकार के खिलाफ नाराज हो कर अदालत के द्वार खटखटाये उनके यहाँ आइबी के चार अफसरों को भेजा जाता है ये देखने के लिए की सीबीआइ के चीफ आलोक वर्मा जाग रहे