दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, दोनों चालकों की मौके पर मौत
(जी.एन.एस)7 नंवबर, धार। मध्य प्रदेश में धार के बदनावर मे दो ट्रकों की जोरदार भिडंत के चलते दोनो ट्रकों के चालको की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनो ट्रकों के क्लीनर गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना बदनावर के बडनगर रोड की है, जहाँ के ग्राम पंचकवासा के पास दोनों ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एक ट्रक पेड से जा टकराया जबकि