दो दिनों में पीएम आवास पूर्ण करने का निर्देश
(जी.एन.एस) ता. 10 गढ़वा बीडीओ विजय कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का जायजा लिया। प्रखंड के हेताड़कला पंचायत के तीन गांव हेताड़कला, हेताड़कलाखुर्द, कठौतिया गांव पहुंचकर पीएम आवास के सभी लाभुकों से कहा कि दो दिनों के अंदर योजना पूर्ण करें। वहीं छत ढलाई, प्लास्टर किए हुए आवास में दो दिनों के अंदर दरवाजा, खिड़की, बोर्ड लगाना तथा रंगाई-पुताई करने को कहा। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में कुल 693