दो माह के अपृह्त बच्चे को सकुशल खोजकर मां से मिलाया
उमरिया – फरियादिया द्वारा अपने नवजात बच्चे वर्तमान उम्र करीब 2 माह को आरोपिया रामकली कोल द्वारा बच्चे के जन्म के कुछ दिन बाद ही यह कहकर कि तुम्हारा स्वस्थ्य अभी ठीक नही है तुम बच्चे का ध्यान नही रख पाओगी, तुम जब तक ठीक नही हो जाती तब तक बच्चे का ध्यान मैं रखती हूँ इस तरह की बातो में बहला फुसलाकर बच्चे का ले जाकर उमरिया से कही