दो युवकों और युवती ने तीन दिन पहले लिया कमरा किराये पर,युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी
(जी.एन.एस) ता. 07 पानीपत तीन दिन पहले गांव नांगलखेड़ी में दो युवकों ने कमरा किराये पर लिया। उनके साथ एक युवती भी थी। इनमें एक युवक मुस्लिम समुदाय से संबंध रखता है। गत दिवस कमरे में अचानक हल्ला होने लगा। मकान मालिक ने उन्हें समझाया तो वे शांत हो गए। उसके बाद एक युवक चला गया, जबकि दूसरा कमरे में ही था। इस बीच, अचानक अन्य किरायेदारों ने देखा कि