दो रुपए महंगा हो सकता है सांची का दूध
(जी.एन.एस) ता. 28 इंदौर आने वाले दिनों में सांची का दूध दो रुपए प्रतिलीटर महंगा होगा। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ की साधारण सभा में यह फैसला लिया गया। हालांकि कीमतों में वृद्धि महासंघ की मंजूरी के बाद ही हो सकेगी। इसका प्रस्ताव भोपाल भेजा जा रहा है।सांची 40 से 48 रुपए प्रतिलीटर में पांच तरह का दूध बाजार में बेचता है। साधारण सभा में सदस्यों ने कहा कि संघ को