दो सौ बिस्तर का आगरा में अस्पताल और मथुरा में साठ बिस्तरों का आइसोलेशन सेन्टर बनाया
लखनऊ। कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए नयति हैल्थ्केयर एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड ने मथुरा स्थित अपने फ्लैगशिप अस्पताल नयति मेडिसिटी में 200 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध करायी है। इनमें 102 आईसीयू तथा एचडीयू बैड तथा 98 आइसोलेशन बैड शामिल हैं। यह घोषणा उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए की गई है, जो कि देश में कोरोनावायरस से प्रभावित शीर्ष राज्यों में से है। मथुरा