‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आएंगे अब नए चेहरे
(जी.एन.एस) ता. 26मुंबईकपिल शर्मा ने पहले ही ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के बारे में अपने नए लुक को साझा करते हुए घोषणा कर दी है, निर्माताओं ने शो में नए चेहरों और तारीख का खुलासा करने के लिए एक प्रोमो जारी किया है। जिस पर यह प्रसारित होने जा रहा है। कैप्शन में लिखा है, “कपिल शर्मा ला रहा है कॉमेडी का नया सीजन! देखिए हैशटैग-द कपिल