‘धकधक गर्ल’ फिर एक बार टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार
(GNS),06 ‘धकधक गर्ल’ माधुरी दीक्षित फिर एक बार टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. जल्द कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में वो फिर एक बार डांसर्स की तीन पीढ़ियों को जज करती हुईं नजर आएंगी. माधुरी दीक्षित के साथ मशहूर डांस कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे और तुषार कालिया भी इस रियलिटी शो को जज करने वाले हैं. फिलहाल अपने पसंदीदा डांस शो को देखने के