धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के विचार, नीतियाँ सदैव प्रेरणादायक रहेंगी – इं. वीरेन्द्र यादव
रायबरेली | समाजवाद के प्रेरणापुंज, न्याय एवं बराबरी के पक्षधर हर मजदूर, दलित, वंचित, शोषित की मुख आवाज नेता जी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि जनपद मुख्यालय पर सुपर मार्केट में जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में श्रद्धाँजलि सभा के रूप में मनाया गया, इसके साथ ही जनपद के प्रत्येक विधान सभा के सभी अठ्ारह, विकास खण्डों में अलग-अलग विचार गोष्ठियाँ आयोजित कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं