धरती से रूंगटा माइंस निकालेगी सोना, सरकार के खजाने में जुड़ेंगे 1280 करोड़
(जी.एन.एस) ता. 02 रांची रांची के तमाड़ प्रखंड की धरती से रूंगटा माइंस सोना निकालेगी। तमाम उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: तमाड़ के परासी गोल्ड ब्लॉक की निविदा प्रक्रिया में झारखंड की रूंगटा माइंस ने सफलता हासिल कर ली। रूंगटा ने नीलामी प्रकिया में वेदांता ग्रुप को पीछे छोड़ते हुए यह गोल्ड ब्लॉक हासिल किया है। इस गोल्ड ब्लॉक की नीलामी से राज्य सरकार के खजाने में 1280 करोड़ रुपये आएंगे।