धराशाई हो गया महत्वकांक्षी ई-चालान सिस्टम
(जी.एन.एस.) ता. 7 कानपुर। 72 चौराहों पर अब सिग्नल के इशारे पर यातायात चलेगा, स्टॉप लाइन पार करते ही चालान कट जाएगा, चौराहे वाहनों व ठेलों की अराजकता से साफ होंगे और शहर का ट्रैफिक दिल्ली, नोएडा की तर्ज पर चलने लगेगा.। एक मई से शहर में आइटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) की शुरुआत होने पर अधिकारियों ने इसी तरह के दावे किए थे। दो महीने पूरे हो गए लेकिन